रेनबो न्यूज़*16/2/23
मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। इन फैसलों में आयुर्वेदिक महाविद्यालयों के प्राचार्यों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाई गई है।
राज्य में एसडीएम के 26 नए पद सृजित किए जाने को मंजूरी दे दी गई है। वहीं, नेपाल से लगे सीमांत क्षेत्र गूंजी में उपतहसील बनेगी। 16-17 दिसंबर, 2022 को आयोजित एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस (एओसी) के महत्वपूर्ण बिन्दु मंत्रीपरिषद् के विचारार्थ/अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किए गए।
शैक्षिक क्षेत्र की बात करें तो कैबिनेट ने दिव्यांगजन बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल खोले जाने को लेकर देहरादून जनपद के पुरकुल क्षेत्र में 3000 वर्ग मीटर सरकारी भूमि दिए जाने को मंजूरी दे दी है। आयुर्वेदिक महाविद्यालयों के प्राचार्य की सेवानिवृत्त आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष की गई। स्कूल एजुकेशन के तहत दिव्यांग बच्चों को घरों में पढ़ाने के लिए 285 स्पेशल टीचर रखे जाएंगे। वहीं, प्रधानमंत्री पोषण योजना में कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को पहले केवल एक दिन फोर्टीफाईड दूध दिया जाता था। अब यह 2 दिन दिया जाएगा।
Related posts:
- धामी कैबिनेट की बैठक में इन फैसलों पर लगी मुहर
- प्रधानमंत्री ने जयपुर के ‘सिपेट’ का उद्घाटन किया, चार चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला रखी
- उत्तराखंड के सरकारी महाविद्यालयों में अब से छात्र- छात्राओं की बायोमीट्रिक से हाजिरी की तैयारी
- पी जी कॉलेज कोटद्वार करेगा ऑनलाइन शिक्षण का राज्यव्यापी सर्वेक्षण
- उत्तराखंड पुलिस ने नकली आयुर्वेदिक डॉक्टरों के गिरोह के मास्टरमाइंड को राजस्थान से गिरफ्तार किया
- Corbevax Vaccine: कोरोना टीकाकरण के क्षेत्र में एक और सफलता, आ गया 12-18 साल के बच्चों के लिए नया टीका कोर्बेवैक्स