Top Banner Top Banner
देहरादून की संस्कृति विरासत और परिदृश्य अब कला के माध्यम से दीवारों पर दिखेगी

देहरादून की संस्कृति विरासत और परिदृश्य अब कला के माध्यम से दीवारों पर दिखेगी

रेनबो न्यूज़* 25/2/23

कला , लोगों का ध्यान आकर्षित करने की क्षमता के कारण, व्यवहार परिवर्तन में एक अहम भूमिका निभाता है और इसी कारण स्वच्छ सर्वेक्षण -2023 में नगर निगम देहरादून द्वारा भी वाल पेंटिंग को काफी अहमियत दी गई है। स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत देश के सभी शहरों से अपेक्षा की जाती है कि वो अपने शहर के नागरिकों को शामिल करके स्वच्छ और सूंदर शहर के संदेशों को बढ़ावा दे और शहर को नंबर 1 बनाने के लिए प्रेरित करें। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम देहरादून द्वारा वाल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन *28 फरवरी* से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में शहर के सभी कलाकार प्रतिभाग कर सकते है।

प्रतियोगिता का विषय है *”लव फॉर दा सिटी देहरादून”*, जिसके माध्यम से कलाकारों को देहरादून की संस्कृति, विरासत और परिदृश्य को कला के माध्यम से दर्शाने का मौका मिलेगा। इसमें भाग लेने के लिए आप गूगल फॉर्म लिंक https://forms.gle/tmGm2zcFiNBajAZJ8  में पंजीकरण कर सकते है अथवा 7906653404 पर कॉल कर सकते है। 

नगर आयुक्त *श्री मनुज गोयल जी* द्वारा बताया गया की देहरादून के तमाम कलाकारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है जिसमे  विजय कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए इनाम के तौर पर लगभग *एक लाख रुपए* है.  साथ ही अन्य प्रतिभायिगो को प्रोत्साहन के तौर पर भी पुरुस्कार दिए जायेंगे . बहुत जल्द देहरदून की वह सभी दीवार जो बदरंग हो गई है को वॉल पेंटिंग के माध्यम से सवार जायेगा एवं लोगो से भी अपील है की वह कलाकारों की कला का सम्मान करते हुए उन दीवारों को सुरक्षित रखने में हमारा सहयोग करे. पंजीकरण करने की अंतिम तिथि है 28 फरवरी, 2023 और प्रतियोगिता के लिए पंजीकृत कलाकार को *5 मार्च से लेकर 15 मार्च* तक लगभग 10 दिन का समय अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए मिलेगा.

नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त श्री शांति प्रसाद जोशी जी द्वारा भी कहा गया की निगम स्वच्छता पर निरंतर कार्य कर रहा है एवं निगम पूर्णतः प्रयासरत है की देहरादून को स्वच्छता में प्रथम स्थान पर लाना है.

 *परिणाम की घोषणा 15 मार्च* को माननीय महापौर श्री सुनील उनियाल गमा और माननीय नगर आयुक्त श्री मनुज गोयल द्वारा की जाएगी। अभी तक 10 कलाकारों द्वारा अपना पंजीकरण कराया गया है .

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email