राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष ने की सहायक निदेशक से मुलाकात

राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष ने की सहायक निदेशक से मुलाकात

रेनबो न्यूज़*8/2/23

राजकीय शिक्षक संघ के चमोली जनपद के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरपाल सिंह रावत ने सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल से उनके आवास पर मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया

सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल को राज्य स्थापना दिवस पर विभिन्न संगठनों द्वारा “ऑफिसर ऑफ द ईयर” सम्मान दिए जाने के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शिक्षक नेता श्री रावत ने उनसे शिक्षकों की लंबित पड़ी समस्याओं जिसमें एलटी से प्रवक्ता पद पर प्रमोशन, गोपनीय आख्या का संरक्षण, हेड मास्टर के पदों पर शीघ्र पदोन्नति तथा संस्कृत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अन्य आधुनिक विषयों के पद भी सृजित करवाने का अनुरोध किया

मुलाकात के बाद शिक्षक नेता वीरपाल सिंह रावत ने बताया कि सहायक निदेशक ने ध्यान पूर्वक उनकी बातों को सुना और शीघ्र सक्षम स्तर पर इसके लिए वार्ता करने का आश्वासन दिया उन्होंने डॉक्टर घिल्डियाल के सहज एवं सरल स्वभाव की तारीफ भी की इस अवसर पर उनके साथ व्यायाम शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता पंकज सती भी उपस्थित रहे

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email