रेनबो न्यूज़*8/2/23
राजकीय शिक्षक संघ के चमोली जनपद के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरपाल सिंह रावत ने सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल से उनके आवास पर मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया।
सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल को राज्य स्थापना दिवस पर विभिन्न संगठनों द्वारा “ऑफिसर ऑफ द ईयर” सम्मान दिए जाने के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शिक्षक नेता श्री रावत ने उनसे शिक्षकों की लंबित पड़ी समस्याओं जिसमें एलटी से प्रवक्ता पद पर प्रमोशन, गोपनीय आख्या का संरक्षण, हेड मास्टर के पदों पर शीघ्र पदोन्नति तथा संस्कृत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अन्य आधुनिक विषयों के पद भी सृजित करवाने का अनुरोध किया।
मुलाकात के बाद शिक्षक नेता वीरपाल सिंह रावत ने बताया कि सहायक निदेशक ने ध्यान पूर्वक उनकी बातों को सुना और शीघ्र सक्षम स्तर पर इसके लिए वार्ता करने का आश्वासन दिया उन्होंने डॉक्टर घिल्डियाल के सहज एवं सरल स्वभाव की तारीफ भी की। इस अवसर पर उनके साथ व्यायाम शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता पंकज सती भी उपस्थित रहे।
Related posts:
- रुड़की में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक होंगे मुख्य अतिथि एवं सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल करेंगे अध्यक्षता
- सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल को कार्यक्रमों में बुलाने के लिए प्राथमिक से लेकर डिग्री कॉलेजों तक जबरदस्त होड़
- सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी से की मुलाकात
- सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने श्री भरत मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज का किया निरीक्षण
- डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को फिर से मिला उत्तराखंड ज्योतिष रत्न सम्मान
- गूगल के इस दौर में गुरु की प्रासंगिकता-डॉ आशीष रतूड़ी “प्रज्ञेय”