उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पहले जन्म प्रतीक्षा गृह की सुविधा मिलेगी

उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पहले जन्म प्रतीक्षा गृह की सुविधा मिलेगी

रेनबो न्यूज* 23/2/23

राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने गुरुवार को कहा कि उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं को सभी जिलों में प्रसव से पहले जन्म प्रतीक्षा गृह की सुविधा मिलेगी।

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा, “राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए हर जिले में जन्म प्रतीक्षा गृह स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।

गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व प्रसूति प्रतीक्षालय में रहने की सुविधा दी जायेगी। इसके लिये पूरक बजट स्वीकृत किया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में प्रतिवर्ष दो लाख से अधिक प्रसव होते हैं।

राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने आगे बताया कि राज्य में क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन अभियान को और मजबूत करने का निर्णय लिया गया है।

डॉ कुमार ने कहा टीबी उन्मूलन के लिए 17 मोबाइल इकाइयां स्थापित की जाएंगी, जिसमें एक पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे इकाई स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email