रेनबो न्यूज़*9/2/23
जोशीमठ नगर में भू-धंसाव से दरारें आने का सिलसिला फिर शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आपातकालीन बैठक बुलाई है।
सचिवालय में बैठक शुरू हो गई है। बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग और वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं।
जोशीमठ नगर दो दिन पहले यहां सिंहधार वार्ड के कुछ मकानों में हल्की दरारें आईं जबकि कुछ पुरानी दरारें और बढ़ गईं।
जिससे क्रैकोमीटर भी चटक गए। वहीं अब मनोहर बाग वार्ड के खेतों में पुरानी दरारें बढ़ने लग गई हैं जिसने लोगों को चिंता में डाल दिया है।
Related posts:
- जोशीमठ के बाद उत्तराखंड के कर्णप्रयाग में घरों में आई दरारें
- जोशीमठ आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित, आईटीबीपी ने खाली की कालोनी
- जोशीमठ : आपदा प्रबंधन सचिव पहुंचे जोशीमठ, रोपवे के पास आ रही दरारों का किया निरक्षण
- मानव गतिविधियों, प्रकृति के कारण उत्तराखंड के जोशीमठ में भूमि का धंसना: आईआईटी रुड़की विशेषज्ञ
- दरकते जोशीमठ के चलते रोका गया चार धाम सड़क परियोजना का काम, जानिए ताजा हाल
- जोशीमठ संकट: पहले शिफ्ट होंगे वे लोग जिनके मकान में बड़ी दरारें- महाराज