Top Banner
विद्युत आयोग द्वारा बिजली दरों में 9.64 फीसदी की बढ़ोतरी

विद्युत आयोग द्वारा बिजली दरों में 9.64 फीसदी की बढ़ोतरी

रेनबो न्यूज* 31/3/23

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने 2023-24 के लिए बिजली दरों में 9.64 फीसदी की बढ़ोतरी की है। विद्युत नियामक आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष डीपी गैरोला व सदस्य तकनीकी एमके जैन ने बताया कि ऊर्जा निगम ने 1507.13 करोड़ के राजस्व अंतर के मुआवजे की मांग की थी, इससे दरों में 16.96 प्रतिशत की वृद्धि होती। आयोग ने 870.85 करोड़ के राजस्व में अंतर को ही मंजूरी दी है। इससे 2023-24 में बिजली दरों में 9.64 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बिजली दरों में वृद्धि से घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने आने वाले बिलों में 25 से 200 रुपये तक का झटका लगेगा। नियामक आयोग ने इस बार गरीबी रेखा से नीचे के उपभोक्ताओं को भी राहत नहीं दी है। कार्यकारी अध्यक्ष डीपी गैरोला ने कहा कि बीपीएल उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 10 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के इस फैसले से महंगी बिजली का बोझ हर वर्ग के उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।

Please share the Post to: