रेनबो न्यूज* 18/5/23
केदारनाथ धाम में भोले बाबा के मंदिर के शीर्ष पर स्वर्णमंडित कलश लगाने के लिए श्रद्धालुओं ने श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति से संपर्क किया है। महाराष्ट्र और गुजरात के तीन शिवभक्तों ने 5 से 7 किलो तक वजनी कलश को मंदिर के शीर्ष पर लगाने इच्छा व्यक्त की है। यह कलश पुराने कलश की आकृति का प्रतिमूर्ति होगा। मंदिर समिति जल्दी इन लोगों से वार्ता कर सभी औपचारिकताएं पूरी करेगी।केदारनाथ धाम के प्रति भोलेनाथ के भक्तों की अगाध श्रद्धा है। धाम के गर्भगृह की दीवारों को मंदिर समिति ने पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग और सरकार की अनुमति से स्वर्णमंडित कराया गया था। गर्भगृह की दीवारों को स्वर्णमंडित कराने के लिए मुंबई के एक हीरा कारोबारी ने दान दिया था। अब महाराष्ट्र और गुजरात के तीन शिव भक्तों ने मंदिर के शीर्ष पर स्वर्ण मंडित कलश लगाने के लिए इच्छा जाहिर की है। केदारनाथ मंदिर के शीर्ष पर त्रिभुजाकार स्वर्ण मंडित कलश लगाया जाएगा।
श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि 28 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद मंदिर में नया त्रिभुजाकार स्वर्ण मंडित कलश सुशोभित किया जाएगा। बताया कि समिति के पदाधिकारियों की इन शिवभक्तों से पहले चरण की वार्ता हो चुकी है। अब मंदिर समिति अपने स्तर से यह तय करेगी कि इन तीनों दानदाताओं में से किस का सहयोग लिया जाएगा। जिस तरह से तीन दानदाताओं ने स्वर्ण मंडित कलश भेंट करने के प्रति अपनी इच्छा जाहिर की है उसको देखते हुए तीनों के सहयोग से भव्य कलश स्थापित किया जा सकता है।
मंदिर समिति द्वारा इन शिवभक्तों से जल्द ही अंतिम दौर की वार्ता कर सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। उसके बाद दानदाताओं के सहयोग से मंदिर के शीर्ष पर यह भव्य स्वर्ण मंडित कलश स्थापित किया जाएगा। इसके लिए पंचांग गणना से दिन और मुहूर्त तय किया जाएगा।
विदित हो कि एक दिन पहले ही केदारनाथ धाम में मंदिर से लगभग ढाई सौ मीटर पहले गोल प्लाजा पर ओम की आकृति को स्थापित करने का सफल ट्रायल भी किया गया है। गोल प्लाजा में 60 क्विंटल वजनी कांसे की भव्य ओम की आकृति को स्थापित किया जाना है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण इस कार्य में जुटा हुआ है और जल्द ही इसे स्थाई रूप से स्थापित कर दिया जाएगा।
Related posts:
- केदारनाथ धाम के गर्भगृह का वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर में फोन ले जाने पर लगी रोक, मंदिर समिति ने लिया फैसला
- केदारनाथ के पुजारियों ने गर्भगृह की दीवारों पर सोने की परत चढ़ाने का किया विरोध
- 37 किलो सोने की चमक से चमचमाया काशी विश्वनाथ मंदिर
- सोशल मीडिया पर केदारनाथ मंदिर का वीडियो वायरल, मंदिर समिति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
- 5 फरवरी को ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ का अनावरण करेंगे पीएम मोदी, 120 किलो सोने से बनी है प्रतिमा, जानें इसकी खास बातें
- RSS के दस शीर्ष नेताओं की दिल्ली में तीन जून से बैठक, इन मसलों पर होगी चर्चा