Top Banner
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कृषि विभाग और ग्रीन पहाड़ी फाउंडेशन द्वारा देहरादून में पांच दिवसीय किसानों के प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कृषि विभाग और ग्रीन पहाड़ी फाउंडेशन द्वारा देहरादून में पांच दिवसीय किसानों के प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन

रेनबो न्यूज़* 21/3/23

राज्य कृषि विभाग पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत आत्मा परियोजना के तहत पांच दिवसीय किसानों के प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कृषि विभाग और ग्रीन पहाड़ी फाउंडेशन द्वारा देहरादून में आयोजित किया गया। पौड़ी जिले के विभिन्न ब्लॉकों से 50 से अधिक किसानों ने इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें उन्होंने अपनी खेती से जुड़ी समस्याओं को वैज्ञानिकों के समक्ष रखा।

कार्यक्रम का मुख्य विषय प्राकृतिक खेती और मशरूम उत्पादन था। किसानों को मधुमक्खी पालन मछली पालन आधुनिक खेती हाइड्रोपोनिक्स जैसी विभिन्न क्षेत्रों से अवगत करवाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ जयकुमार और नाबार्ड के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक श्री भास्कर पंत(ग्रीन पहाड़ी फाउंडेशन के मार्गदर्शक) तथा मुख्य अतिथियों द्वारा अपना बहुमूल्य अनुभव किसानों के साथ साझा किया अतः भविष्य में इस प्रकार के आयोजन को निरंतर करने का सुझाव दिया।।

Please share the Post to: