Top Banner
घर से कॉलेज गई छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

घर से कॉलेज गई छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

रेनबो न्यूज* 25/3/23

काशीपुर। घर से डिग्री कॉलेज जाने के लिए निकली एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। कुंडेश्वरी चौकी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 23 मार्च की सुबह उसकी 18 वर्षीय पुत्री घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं आई। जिसके बाद उसकी संभावित स्थानों व रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।

Please share the Post to: