Top Banner
उत्तराखंड की संस्कृति और सुंदरता अब देहरादून की दीवारों पर दिखेंगी

उत्तराखंड की संस्कृति और सुंदरता अब देहरादून की दीवारों पर दिखेंगी

रेनबो न्यूज़* 10/3/23

नगर निगम देहरादून द्वारा वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता की शुरुआत बहुत ही जल्द देहरादून में होने वाली है । इसके लिए अभी तक 36 समूह द्वारा नामांकन भी किया गया है एवं उनके द्वारा दीवारों पर बनने वाली चित्रकला का नमूना भी नगर आयुक्त जी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। बहुत ही जल्द देहरादून की दीवारों पर आपको उत्तराखंड के धरोहर, संस्कृति,  इसकी सुंदरता और प्रकृति के रंग देखने को मिलेंगे। नगर निगम द्वारा इस बार चित्रकला का हुनर रखने वालो को यह मौका दिया गया है एवम लोगों में इसको लेकर बहुत उत्सुकता है। नगर निगम देहरादून अब कचरा प्रबंधन को बेहतर कर स्वच्छ और सुंदर दून की और अग्रसर है, बहुत जल्द शहर की अधिकतम दीवारों पर जिन्हे पोस्टर या पान गुटके से खराब वा बदरंग कर दिया जाता है को चित्रकला के माध्यम से बहुत अच्छे तरीके से चित्रकला के माध्यम से दुनिया के आगे ले करके आया जायेगा।

 देहरादून के छप्पन भोग के नजदीक, ई सी रोड एवं आईटीआई पटेल नगर की दीवारों पर सभी चित्रकला की जायेगी एवं नगर निगम द्वारा पहले तीन विजेताओं के लिए रुपए 40000/-, रुपए 30000/- और रुपए 20000/- पुरस्कार एवं अन्य 07 विजेताओं के लिए रुपए 5000/- प्रति विजेता पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी.

नगर आयुक्त श्री मनुज गोयल जी द्वारा बताया गया कि देहरादून राजधानी होने के साथ साथ पर्यटक दृष्टिकोण से भी महत्व पूर्ण है, इस को ध्यान में रखते हुए अब अप्रैल माह से विद्यालयों के साथ भी चित्रकला *मेरा स्कूल मेरी दीवार मेरी चित्रकारी* कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा . आने वाले पर्यटक को भी इस चित्रकला के माध्यम से बच्चो द्वारा जागरूक किया जाएगा.

आज कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज का मार्गदर्शन होता है, उन्होंने ज्योतिष रत्न के रूप में डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल द्वारा समय-समय पर मीडिया के माध्यम से किए जाने वाले मार्ग दर्शन को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया, धर्मपुर क्षेत्र के विधायक विनोद चमोली ने कहां की उत्साहा संपन्न समाज ही प्रगति करता है, और हमारे त्यौहार समाज में उत्साह का संचार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं/

कार्यक्रम में पहुंचने पर उत्कर्ष जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया कार्यक्रम में मशहूर गायक एलेग्जेंडर के गानों ने समा बांध दिया लोग उनके गानों पर देर शाम तक झूमते रहे कई अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी/

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र जुगलान, निगम के सभासद दीपक कक्कड़, राज्य आंदोलनकारी मोहन खत्री सहित बड़ी संख्या में शहर की जनता उपस्थिति रही/

Please share the Post to: