Top Banner
राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कार्यक्रम का रंगारंग लोक नृत्य, कला एवं संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुतिओं के साथ समापन

राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कार्यक्रम का रंगारंग लोक नृत्य, कला एवं संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुतिओं के साथ समापन

रेनबो न्यूज* 16/3/23

राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कार्यक्रम का रंगारंग लोक नृत्य, कला एवं संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुतिओं से समापन हुआ। समस्त कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ महंथ मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना एवं राष्ट्रगान से हुई उसके बाद स्वयं सेवियों ने गांधीजी के सपनों के भारत के निर्माण की ओर एक कदम और बढ़ाते हुए स्वच्छता अभियान चलाया।

इसके उपरांत छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सत्र में रंगारंग लोक नृत्य प्रस्तुत कर कला एवं संस्कृति की मनमोहक एवं अद्वितीय झलक प्रस्तुत की।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रमोद उनियाल (असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी, एस आर टी परिसर बादशाहीथौल)
विशिष्ठ अतिथि श्री राहुल बिजलवान एवं श्री अनिल बिजलवान एवं सुश्री बिना काला ( सदस्य, भुवनेश्वरी महिला आश्रम) रहे।

मुख्य अतिथि महोदय ने अपने व्याख्यान से छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें समाज के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा कर एनएसएस के मूल वाक्य ‘मैं नहीं आप’ को साकार करते हुए ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के मूल मंत्र को अपनाने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रविंद्रनाथ टैगोर टोली प्रथम स्थान पर रही।
समूह भोजन व्यवस्था प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मी बाई टोली प्रथम स्थान पर रही।
समूह नृत्य प्रतियोगिता में विवेकानंद टोली प्रथम स्थान पर रही।
बेस्ट मैनेजमेंट में भीम राव अंबेडकर टोली प्रथम स्थान पर रही।
बेस्ट cooperative टीम का खिताब सुभाष चंद्र बोस टोली को प्राप्त हुआ।
वहीं सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी अरविंद( बी ए प्रथम सेम) रहे ।

आज के कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि बीना काला जी ने अपने आशिर्वाचनों से सभी स्वयंसेवियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के साथ ही शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

शिविर की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अनुपा फोनिया ने महाविद्यालय प्राचार्य को एन०एस०एस० शिविर में पिछले छ: दिवस में संपन्न हुए कार्यक्रमों को आख्या प्रस्तुत की। साथ ही उन्होंने सभी स्वयं सेवियों को अनुशासन एवं संवेदनशीलता को आत्मसात् कर अपने जीवन में आगे बढ़ अनंत ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महंत मौर्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करने के साथ ही सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। साथ ही उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए छात्राओं को आत्म निर्भर, सबल एवं आत्म विश्वास से परिपूर्ण होकर क्षेत्र, समाज एवं देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

आज के कार्य क्रम का मंच संचालन करते हुए सुश्री अनुपा फोनिया ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं की घोषणा की।
इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Please share the Post to: