बीजेपी नेता और पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष ने कैंसिल की अपनी बेटी की शादी, जानिए वजह

बीजेपी नेता और पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष ने कैंसिल की अपनी बेटी की शादी, जानिए वजह

रेनबो न्यूज* 21/5/23 

उत्तराखंड।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता यशपाल बेनाम ने शनिवार को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक मुस्लिम व्यक्ति से अपनी बेटी की शादी को दूल्हे के परिवार के साथ “आपसी सहमति” से रद्द कर दिया, क्योंकि शादी के निमंत्रण कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर प्रतिक्रिया को देखते हुए फिलहाल शादी कैंसिल कर दी गई है।भाजपा नेता की बेटी की शादी 28 मई को होनी थी। भाजपा नेता ने शनिवार को मीडियाकर्मियों से कहा, “28 मई को होने वाली शादी अब रद्द कर दी गई है।”

“एक जनप्रतिनिधि होने के नाते, मैं नहीं चाहता था कि मेरी बेटी की शादी पुलिस और प्रशासन के संरक्षण में हो। मैं जनता की भावनाओं का सम्मान करता हूं।’

बेनाम ने कहा कि शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी, लेकिन कुछ बातों के सामने आने के बाद इसे तोड़ना पड़ा।

“मेरी बेटी की शादी एक मुस्लिम युवक से होने वाली थी। दोनों परिवारों ने बच्चों की खुशी और भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनकी शादी कराने का फैसला किया था, जिसके लिए कार्ड भी छपवाए गए और बांटे गए. लेकिन शादी का इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शादी को लेकर कई तरह की बातें सामने आईं।

भाजपा नेता ने कहा, “विवाद बढ़ने के बाद आपसी सहमति से दोनों परिवारों ने फिलहाल शादी की रस्में नहीं करने का फैसला किया।”

https://jantaserishta.com/local/uttarakhand/uttarakhand-bjp-leader-cancels-daughters-marriage-to-muslim-man-2357272

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email