रेनबो न्यूज* 18/5/23
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के अनुरूप प्रदेश में शिक्षा की रीढ़ को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए गुरुवार को कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना (जूनियर स्तर) को स्वीकृति दी गई।
सरकारी स्कूलों में छात्रों का अध्ययन प्रोत्साहित करने, उपस्थिति बढ़ाने और ड्राप ऑउट को रोकने के लिए धामी सरकार काम कर रही है। धामी कैबिनेट में लगी मोहर माना जा रहा है कि यह योजना आने वाले दिनों में राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के हिसाब से गेम चेंजर साबित होगी।
इस योजना के अंतर्गत कक्षा छह से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना (जूनियर स्तर) के तहत विकासखण्ड स्तर पर कक्षा पांच से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगात्मक परीक्षा के आधार पर कुल प्रतिभागी छात्रों में से 10 प्रतिशत श्रेष्ठता वाले छात्र-छात्राओं को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
प्रदेश के 95 विकासखण्डों में पांचवी कक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 79532 है। जिनमें से छात्रवृत्ति 10 प्रतिशत छात्र-छात्राओं की संख्या 7953 होगी। इस छात्रवृत्ति को शुरुवात के पहले साल छठी कक्षा में पढ़ने वाले चयनित विद्यार्थियों को दिया जायेगा।जो निर्धारित पात्रता के अनुसार क्रमिक वर्षों मे कक्षा आठ तक दिया जायेगा। पात्र विद्यार्थियों को ये मिलेगा लाभ योजना के तहत कक्षा छह के पात्र विद्यार्थियों को अधिकतम एक साल तक 600 रूपये प्रतिमाह, कक्षा सात के पात्र विद्यार्थियों को अधिकतम एक साल तक 700 रूपये प्रतिमाह और कक्षा आठ के पात्र विद्यार्थियों को अधिकतम एक साल तक 800 रूपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
Related posts:
- यूसर्क द्वारा आयोजित बाल-युवा समागम- 2021 का इंटर कॉलेज खटीमा में मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन
- मेधावी छात्रों और खिलाड़ियों के लिए यूपीईएस ने शुरू हुई ये छात्रवृत्ति योजना, जानें डिटेल्स
- सुद्धोवाला में बनी अक्षय पात्र रसोई का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, उत्तराखंड की सबसे बड़ी रसोई से रोजाना 15,500 छात्रों को मिलेगा भोजन
- ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ योजना के लिए आवेदन जमा करने के लिए पोर्टल शुरू
- गूगल के इस दौर में गुरु की प्रासंगिकता-डॉ आशीष रतूड़ी “प्रज्ञेय”
- धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न, कुल 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर