Tehri Car Accident: खाई में गिरी कार, दर्दनाक हादसे में चार महिलाओं समेत पांच की मौत

Tehri Car Accident: खाई में गिरी कार, दर्दनाक हादसे में चार महिलाओं समेत पांच की मौत

उत्तराखंड के टिहरी जिले में शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। भिलंगना ब्लाक के सेंदुल-किरेथ-पटुड मोटर मार्ग पर कोठियाडा के पास एक कार सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई। कार में होल्टा निवासी चार महिला व एक पुरुष सवार थे। हादसे में पांचों की मौत हो गई।

राहगीरों ने आनन फानन हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने 108 मौके के लिए रवाना की और रेस्क्यू शुरू कराया।
इनकी हुई मौत
गबर सिंह(63 ) पुत्र थेपड सिंह।
बबली देवी(59) पत्नी गबर सिंह।
तुलसी देवी(65) पत्नी भगवान सिंह।
सोना देवी( 55) पत्नी सरोप सिंह।
उर्मिला देवी(50 ) पत्नी राय सिंह।
खनन सामग्री से भरे डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत
बाजपुर में सुल्तानपुर पट्टी के पास हाईवे स्थित पिपलिया मोड़ पर खनन से भरे डंपर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार प्रेम सिंह (55) की मौत हो गई।जबकि मृतक का बेटा घायल हो गया। घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, मृतक अपने बेटे पंकज के साथ बाइक से केबीआर अस्पताल से दवाई लेकर घर वापस लौट रहा था। तभी एक सामने से आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email