Top Banner
दुर्गम क्षेत्रों के हेल्थ सिस्टम को दुरुस्त करेंगे: धामी

दुर्गम क्षेत्रों के हेल्थ सिस्टम को दुरुस्त करेंगे: धामी

रेनबो न्यूज़ * 27  मई 2023

नैनीताल न्यूज़: जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि हल्द्वानी में अमृतपुर बाईपास और रिंग रोड परियोजना का व्यापक अध्ययन किया जाएगा. इसके बाद प्राथमिकता के साथ दोनों योजनाओं के लिए बजट मंजूर कराया जाएगा. केन्द्र और राज्य सरकार से बजट मंजूर होते ही योजनाओं पर कार्य शुरू किया जाएगा.

हल्द्वानी कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में नवनियुक्त जिलाधिकारी ने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाएगा. पार्किंग व्यवस्था के विस्तार पर काम किया जाएगा. जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे. ऐसे प्रयास किए जाएंगे कि शहर में पहुंचने वाले पर्यटक यहां से अच्छा अनुभव लेकर जाएं.

उन्होंने कहा कि कैंचीधाम में लगातार बढ़ रही धार्मिक पर्यटकों की संख्या को देखते हुए ट्रैफिक मैनेजमेंट में सुधार किया जाएगा. यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी. क्षेत्र के लिए सरकार की ओर से मंजूर की गई योजनाओं पर प्राथमिकता से कार्य पूरा किया जाएगा. जमीनी धोखाधड़ी के मामलों से बचने के लिए जन जागरूकता लाई जाएगी. जियो टैगिंग जैसी तकनीकी का प्रयोग किया जाएगा. किसानों को आपदा से होने वाली नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री संकट बीमा योजना को प्रभावी बनाया जाएगा.

विभागों के बीच समन्वय स्थापित होगा डीएम ने कहा कि विभागों में बेहतर समन्वय नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उनका प्रयास रहेगा कि प्रमुख विभागों में आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए लगातार बैठक कराई जाएंगी. ताकि बिजली, पानी, सड़क, संचार सुविधा से जुड़े कार्य एकसाथ किए जा सकें. हल्द्वानी शहर में भी इस तरह की व्यवस्था को लागू किया जाएगा. शहर में मनमाने ढंग से सड़कों की खुदाई करने वाले लोगों और विभागों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Please share the Post to: