यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत

यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत

रेनबो न्यूज* 4/5/23

यूपी के अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस वे पर रेसिंग बाइक सवार यूट्यूबरअगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. यूट्यूबर अगस्त चौहान यमुना एक्सप्रेस वे पर अपने कावासाकी रेसर बाइक से आगरा से दिल्ली जा रहे थे और रेसिंग बाइक को करीब ढाई सौ किलोमीटर प्रति घंटा के स्पीड से चला रहे थे. इसी दौरान उनकी रेसर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और टकराने के बाद अगस्त्य का हेलमेट चकनाचूर हो गया. जिससे सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. 

अगस्त्य चौहान उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले हैं. वे PRO RIDER 1000 के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं. जिस पर करोड़ों व्यूअर और लाखों में सब्सक्राइबर हैं. यह हादसा थाना टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे 47 माइल पर हुआ