15 जून तक केदारनाथ धाम के रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक

15 जून तक केदारनाथ धाम के रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 2/6/23 

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने मौसम के लगातार अलर्ट और श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए केदारनाथ के लिए 15 जून तक नए पंजीकरण पर रोक बढ़ा दी है। अब तीर्थयात्री 16 जून के बाद ही यात्रा के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। इस बार चारधाम यात्रा में मौसम की चुनौतियां सामने आ रही हैं। इसके बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। केदारनाथ धाम में ठहरने की सीमित संख्या है, लेकिन इससे कई गुना ज्यादा तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। इसी कारण नए पंजीकरण पर रोक लगानी पड़ी। 

इससे पहले तीन जून तक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के पंजीकरण पर रोक लगाई गई थी। सीएम धामी ने मौसम को देखकर यात्रा करने की अपील की है। अभी तक चारधाम यात्रा के लिए 38.87 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं। इसमें केदारनाथ धाम के लिए 13.16 लाख, बदरीनाथ धाम के लिए 11.51 लाख रजिस्ट्रेशन शामिल हैं।

.

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email