रेनबो न्यूज़ इंडिया* 2/6/23
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने मौसम के लगातार अलर्ट और श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए केदारनाथ के लिए 15 जून तक नए पंजीकरण पर रोक बढ़ा दी है। अब तीर्थयात्री 16 जून के बाद ही यात्रा के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। इस बार चारधाम यात्रा में मौसम की चुनौतियां सामने आ रही हैं। इसके बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। केदारनाथ धाम में ठहरने की सीमित संख्या है, लेकिन इससे कई गुना ज्यादा तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। इसी कारण नए पंजीकरण पर रोक लगानी पड़ी।
इससे पहले तीन जून तक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के पंजीकरण पर रोक लगाई गई थी। सीएम धामी ने मौसम को देखकर यात्रा करने की अपील की है। अभी तक चारधाम यात्रा के लिए 38.87 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं। इसमें केदारनाथ धाम के लिए 13.16 लाख, बदरीनाथ धाम के लिए 11.51 लाख रजिस्ट्रेशन शामिल हैं।
.
Related posts:
- डीजीपी अशोक कुमार ने चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं से की अपील
- चारधाम यात्रा 2023: पहले ही दिन रिकार्ड 31 हजार से ज्यादा हुए पंजीकरण
- चारधाम यात्रा: कठिन मौसम, स्वास्थ्य कारणों से इस बार अब तक 203 श्रद्धालुओं की मौत
- केवल घोडा—खच्चरों से केदारनाथ में 101.34 करोड़ रुपये का कारोबार
- प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे केदारनाथ, बाबा का जलाभिषेक और आदि शंकराचार्य की मूर्ति का करेंगे लोकार्पण
- केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए पंजीकरण का आंकड़ा हुआ सवा लाख के पार