चमोली के सुगी गांव में गुलदार का आतंक, एक ही रात में मारी 36 बकरियां

चमोली के सुगी गांव में गुलदार का आतंक, एक ही रात में मारी 36 बकरियां

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 2/6/23 

मोली| पहाड़ों में गुलदार की दहशत थमने का नाम नहीं लग रही है। आलम यह है कि लोग शाम होते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं। चमोली जिले में पोखरी ब्लाक के सुगी गांव में गुलदार ने एक ही रात में 36 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। बताया गया कि गुलदार खिड़की तोडकर बकरियों तक पहुंचा। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद टीम ने बताया कि रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया कि मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी। मानकों के अनुसार जो भी मुआवजा होगा, दिया जाएगा। ग्राम प्रधान सूगी स्मिता खत्री ने कहा कि पीड़ित बकरी पालक जल्द से जल्द आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने  की मांग की है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email