Top Banner
ग्राफिक एरा अस्पताल में केंद्रीय कर्मचारियों का भी कैशलैस इलाज

ग्राफिक एरा अस्पताल में केंद्रीय कर्मचारियों का भी कैशलैस इलाज

देहरादून (रेनबो न्यूज़) 29 जून। ग्राफिक एरा अस्पताल में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए भी कैशलैस इलाज की सुविधा आरम्भ हो गई है। आयुष्मान और एसजीएचएस कार्ड धारकों को अस्पताल में यह सुविधा पहले से उपलब्ध कराई जा रही है।

चकराता रोड पर धूलकोट में स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल को एनएबीएच का एक्रीडिटेशन मिलने और ब्लड बैंक की सुविधा मिलने के बाद केंद्र सरकार के मौजूदा एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कैशलैस इलाज की सुविधा के लिए मान्यता दे दी गई है। सीजीएचएस के अपर निदेशक ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। 

ग्राफिक एरा अस्पताल के निदेशक डॉ० पुनीत त्यागी ने बताया कि सीजीएचएस कार्ड पर ओपीडी, जनरल सर्जरी, नेत्र रोगों, स्त्री रोगों, अस्थि रोगों, फिजियोथेरेपी, ईएनटी, कार्डियोलॉजी, बाल रोग, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, दंत रोगों, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, जनरल मेडिसिन, डायलिसिस, ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी और लैब की सेवाओं पर यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि बिना सर्जरी पांच बच्चों के दिल के छेदों के इलाज, बहुत छोटे बच्चें को कामयाबी के साथ तीसरी बार पेसमेकर लगाने और आहार नली की रुकावट का बिना ऑपरेशन सफल इलाज करने के बाद ग्राफिक एरा अस्पताल में दूर-दूर से आने वाले रोगियों की तादाद बढ़ी है। सबसे नई तकनीकों और मशीनों के जरिये ग्राफिक एरा अस्पताल में देश विदेश में अनुभव हासिल करने वाले विशेषज्ञ बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।

Please share the Post to: