रेनबो न्यूज़* 25/6/23
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने पौड़ी जिले के जयहरीखाल के सारीमल्ली स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में रात्रि चौपाल आयोजित कर लोगों की जन समस्याएं सुनी।
सचिव ने बताया कि चौपाल में ग्रामीणों ने सड़क, विद्युत, स्वास्थ्य, दुग्ध और शिक्षा संबंधित समस्याएँ रखी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्थानीय ग्रामीणों के उठाए गए विभिन्न बिंदुओं पर तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्री सुंदरम ने कहा कि क्षेत्र में विकास के काम होना जरूरी है, जिससे क्षेत्र की कई समस्याओं का समाधान होता है। इससे पहले सचिव ने जयहरीखाल में बैठक कर जिला स्तरीय अधिकारियों को विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। श्री सुंदरम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जिले में स्थित अटल उत्कृष्ट स्कूलों के परीक्षा परिणाम व अन्य स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने को कहा। साथ ही उन्होंने जिले में हर्बल मेडिसन से संबंधित कार्यों को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए।
Related posts:
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 के नए स्वरूप का उद्घाटन किया
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति का केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान एवं मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारम्भ
- मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को परियोजनाएं जल्द पूरा करने के आदेश और 10 सालों का रोड मैप बनाने के निर्देश
- CM धामी ने दी सख्त हिदायत, सभी जिलों के DM और SSP को दिये ये निर्देश
- पहाड़ी क्षेत्रों पर दिया जाए विशेष ध्यान, सीएम धामी ने अधिकारियों को दिया निर्देश
- मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने की उत्तराखण्ड में रोपवे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा , दिए ये निर्देश