Top Banner
धामी मंत्रिमंडल में फेरबदल लगभग तय, सीएम धामी से बीजेपी आलाकमान ने मांगी फाइनल रिपोर्ट

धामी मंत्रिमंडल में फेरबदल लगभग तय, सीएम धामी से बीजेपी आलाकमान ने मांगी फाइनल रिपोर्ट

रेनबो न्यूज़* 20/6/23 

उत्तराखंड में जल्द ही मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो सकता है बीजेपी आलाकमान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंत्रियों की फाइनल रिपोर्ट मांगी है इस रिपोर्ट के आधार पर ही मंत्रियों की कुर्सी जाएगी या बच पाएगी आपको बता दें कि, पार्टी आलाकमान का यह पूरा मैसेज है कि कुछ मंत्रियों की वजह से पार्टी और सरकार की छवि प्रदेश में खराब हो रही है. ऐसे में पार्टी के सूत्रों के अनुसार जल्द ही ऐसे तमाम मंत्रियों की छुट्टी धामी मंत्रिमंडल से हो सकती है जिनकी वजह से सरकार की छवि पर बट्टा लगता है इनकी जगह पर कुछ युवा और अनुभवी लोगों को मौका मिल सकता है.

तीन मंत्रियों की कुर्सी पहले ही खाली है। हाल में चंदन राम दास के निधन के बाद चौथी कुर्सी भी खाली हो गई माना जा रहा है दो से तीन मंत्रियों की कुर्सी खतरे में है इसका आभास इन मंत्रियों को भी हो गया है इनके लिए जून-जुलाई अब भारी होता नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री से रिपोर्ट मांगी गई है ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री की रिपोर्ट आलाकमान की टेबल पर होगी और बीजेपी के महा संपर्क अभियान की समाप्ति के बाद मंत्रियों की रुखसती का फैसला हो जाएगा.

Please share the Post to: