उत्तराखंड में आगामी 6 महीने के लिए हड़ताल निषिध्द

उत्तराखंड में आगामी 6 महीने के लिए हड़ताल निषिध्द

रेनबो न्यूज़* 17/6/23

उत्तराखंड। धामी सरकार द्वारा महत्वपूर्ण आदेश जारी की गई है. जिसमें लिखा कि कि प्रदेश में संचालित चारधाम यात्रा एवं मानसून अवधि में सम्भावित आपदाओं के दृष्टिगत लोकहित में ऐसा करना आवश्यक और समीचीन है. अतएव, अब उत्तर प्रदेश अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम, 1966 (उत्तराखण्ड राज्य में यथा प्रवृत्त) की धारा 3 की उपधारा (1) के अधीन शक्ति का प्रयोग करके श्री राज्यपाल महोदय इस आदेश के निर्गत होने के दिनांक से छः मास की अवधि के लिए राज्याधीन सेवाओं में हड़ताल निषिद्ध करते हैं। उक्त अधिनियम की धारा 3 की उपधारा (2) के अधीन यह भी आदेश देते हैं कि यह आदेश गजट में प्रकाशित किया जायेगा ।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email