मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को नगर निगम रुद्रपुर, उधमसिंह नगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए 2435.11 लाख रुपए की 4 योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र रूद्रपुर के अंतर्गत सड़कों के सुधारीकरण हेतु 02 करोड़ की धनराशि देने की भी घोषणा की।
लोकार्पण की गई योजनाओं में ट्रॉजिट कैम्प में सिडकुल रोड से ट्रांजिट कैम्प थाने की ओर 660 मी० डिवाईडर सहित सी०सी० सडक का निर्माण कार्य। नगर निगम वार्ड 1 जेसीस स्कूल से शिमला बहादुर मेन रोड व नयी बस्ती मेन रोड सिडकुल तक सडक निर्माण कार्य, नगर निगम रूद्रपुर में स्व. श्री सुभाष चतुर्वेदी स्मृति सभागार कार्य एवं जैविक कूड़े से कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट कार्य शालिम रहा।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने पर्यावरण मित्रों द्वारा आयोजित हवन यज्ञ मे भी प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत राज्य सरकार का लक्ष्य है कि अगले दोतीन वर्षों में शहरों को कूड़े के ढेरों से मुक्ति मिल जाए और उन्हें ग्रीन जोन में बदला जा सके।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घर से ही कूड़े का निस्तारण शुरू करें। कूड़े को रियूज करके उनसे कुछ क्रिएटिव चीजें बनाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने उत्तराखंड के प्रत्येक शहर को ‘ग्रीन सिटीक्लीन सिटी’ के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग से अंत्योदय की भावना को आत्मसात करते हुए प्रदेश भी सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की दौड़ में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु मल्टी स्टोरेज पार्किंग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। रुद्रपुर खटीमा टनकपुर, एवं रुद्रपुर से गदरपुर जसपुर सहित देहरादून तक 4 लेन सड़कों का जाल बिछाया गया है।
उन्होंने बताया जल्द ही अफजलगढ़ एवं नजीबाबाद के बीच में हाईवे बनने से देहरादून और रुद्रपुर की दूरी और कम हो जाएगी। रुद्रपुर क्षेत्र में जलभराव की स्थिति को सुधारने के लिए चरणबद्ध तरीके से निर्माण कार्य शुरू किया गया है। राज्य सरकार ने कड़ा नकल विरोधी कानून लागू किया है।
समान नागरिक संहिता को लागू करने हेतु कार्य जारी है। देवभूमि में बरसों से हो रहे अतिक्रमण को हटाए जाने पर भी कार्य जारी है।
रुद्रपुर मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड, देश का पहला राज्य है जिसने यूनिफॉर्म सिविल कोड की तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नगर निगम से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु हमेशा तत्पर एवं मौजूद रहते है।
इस दौरान कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा, विधायक अरविंद पांडे, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल, गुंजन सुखीजा, विकास शर्मा, लोकतंत्र सेनानी डीएन मिश्रा, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, आईजी नीलेश आनन्द भरणे, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
Related posts:
- गीले एवं सूखे कचरे को लेकर सख्त हुआ नगर निगम देहरादून, अनुपालन न करने पर भरना पड़ेगा जुर्माना।
- मुख्यमंत्री धामी ने इन 09 नगर निकायों को प्रदान किये अटल निर्मल पुरस्कार
- नगर निगम ने सरकारी भवनों का भवन कर जमा न करने पर भेजा नोटिस
- यहाँ IG ने की कार्यवाही, एक दरोगा सस्पेंड, दो लाइन हाजिर
- सीएम धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद आज करेंगे रुद्रपुर का दौरा,कार्यकर्ताओं के साथ होगी बैठक
- नगर निगम द्वारा भवन कर जमा न करने वाले चिन्हित, होगी जुर्माने की कार्यवाही