रेनबो न्यूज़* 8/7/23
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से नि) गुरमीत सिंह से मुलाकात करने राजभवन में पहुंचे। इस मुलाकात के बाद से प्रदेश में कैबिनेट विस्तार की संभावनाओं को लेकर चर्चाएं फिर से गर्म हो गई हैं। हालांकि, राजभवन की ओर से इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया।
राजभवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों के बीच राज्य की विभिन्न विकास योजनाओं और समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई। उत्तराखंड में धामी सरकार का कैबिनेट विस्तार लंबे समय से लंबित माना जा रहा है।
हाल ही में मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के बाद से कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं गर्म हैं। उत्तराखंड की धामी कैबिनेट में अभी सात मंत्री हैं। जबकि, मंत्रियों के चार पद खाली हैं। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पास लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति और सिंचाई समेत 10 विभाग हैं।
प्रेमचंद अग्रवाल के पास शहरी विकास, आवास और शिक्षा समेत 7 विभाग, धन सिंह रावत के पास बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा समेत 4 विभाग, गणेश जोशी के पास कृषि, ग्रामीण विकास समेत 9 विभाग, सुबोध उनियाल के पास वन समेत 4 विभाग, सौरभ बहुगुणा के पास पशुपालन, डेयरी समेत 6 विभाग और रेखा आर्य के पास महिला एवं बाल विकास समेत 4 विभाग हैं।
Related posts:
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति का केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान एवं मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारम्भ
- बड़ी खबर: सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली के लिए रवाना, आज गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और कल पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
- केंद्रीय मंत्रीमंडल विस्तार: 36 नए चेहरे मंत्रिपरिषद में शामिल
- धरातल पर योजनाओं के क्रियान्वयन को मात्र औपचारिकता न समझे अधिकारी- मुख्यमंत्री धामी
- बीजेपी के वरिष्ठ नेता मगन सिंह बिष्ट की दिल्ली में कोश्यारी राज्यपाल महाराष्ट्र से मुलाकात
- धामी कैबिनेट की बैठक में इन फैसलों पर लगी मुहर