रेनबो न्यूज़* 24 /7 /23
तेजस तिवारी हल्द्वानी के दीक्षांत स्कूल में यूकेजी कक्षा के छात्र हैं। यूकेजी कक्षा के छात्र साढ़े पांच वर्षीय तेजस तिवारी विश्व के सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं।बता दे अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने उन्हें सबसे कम उम्र का खिलाड़ी घोषित किया है। साथ ही जून में जारी हुई अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) की सूची में उसे 1149वीं रेटिंग प्राप्त हुई है। जिसकी सुचना महासंघ ने इंटरनेट मीडिया पेज पर जारी की है।
पिता भी रह चुके शतरंज खिलाड़ी
तेजस तिवारी हल्द्वानी के सुभाष नगर क्षेत्र के रहने वाला हैं। उनके पिता शरद तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता हैं और माता इंदु तिवारी गृहिणी हैं। उनके पिता ने बताया कि फिडे की ओर से उन्हें ईमेल मिला है। उनके पिता भी कुमाऊं विवि के शतरंज खिलाड़ी रह चुके हैं।
इधर, दीक्षांत स्कूल प्रबंधन ने बताया कि हाल ही में रुद्रपुर में हुई प्रथम स्व. धीरज सिंह रघुवंशी ओपन फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में तेजस ने चार ड्रा और दो जीत के साथ फिडे रेटिंग प्राप्त की है। वह अब तक पांच राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
स्कूल के निदेशक समित टिक्कू ने छात्र तेजस की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। कहा प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती है। स्कूल की प्रधानाचार्या प्राबलीन सलूजा वर्मा, श्वेता पांडे, अंजना सतवाल, किशन तिवारी, नीरज साह, निदेशक समित टिक्कू, अकादमिक निदेशक स्मृति टिक्कू ने उन्हें बधाई दी है।
Related posts:
- एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ 20 अक्टूबर को होगी रिलीज
- चम्पावत में यात्रियों से भरी बस पलटी, SDRF ने चलाया राहत बचाव अभियान
- तोक्यो पैरालंपिक मे भाविनाबेन पटेल ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई
- देहरादून के लूसेंट इंटरनेशनल स्कूल ने किया फर्जीवाड़ा, स्कूल के 86 छात्र नहीं दे पाएंगे परीक्षा,मुकदमा होगा दर्ज
- अंजू बॉबी जॉर्ज को विश्व एथलेटिक्स से वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला का पुरस्कार
- सीएम धामी ने पूर्णागिरि बस हादसे पर जताया दुख ,पीड़ितों की हरसंभव मदद का आश्वासन