Top Banner
सरकारी नौकरी का सपना होगा जल्द सच, इस विभाग में 1082 पदों पर होगी भर्ती

सरकारी नौकरी का सपना होगा जल्द सच, इस विभाग में 1082 पदों पर होगी भर्ती

रेनबो न्यूज़ * 27 जुलाई 2023

उत्तराखंड सरकार 1082 पदों पर जल्द भर्ती करने वाली है। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। उत्तराखंड में इंजीनियरिंग संवर्ग में भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार जल्द कनिष्ठ अभियंता (जेई) व सहायक अभियंता (एई) के करीब 1082 पदों पर भर्ती करने जा रही है।कार्मिक विभाग ने बीते दिनों विभिन्न विभागों से इंजीनियर संवर्ग में रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव मांगा था।सरकार ने अलग-अलग विभागों से इन नौकरियों को भरने के बारे में सुझाव मांगे हैं और उन्होंने मुख्य सचिव के सामने एक प्रेजेंटेशन भी दिया है प्रस्ताव जल्द ही मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री और फिर लोक सेवा आयोग के पास जाएगा।

उत्तराखंड सरकार ग्रामीण अस्पतालों के लिए 200 और तकनीशियनों को नियुक्त करना चाहती है। वे इन अस्पतालों में रक्त परीक्षण और एक्स-रे सेवाओं में भी सुधार करना चाहते हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिक लैब टेक्नीशियन और एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति के लिए योजना बनाने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इन भूमिकाओं के लिए 200 नए पद जोड़ने का सुझाव दिया हैस्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जरूरत के अनुसार पद मंजूर करने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने लैब टेक्नीशियन व एक्सरे टेक्नीशियन के 200 पद बढ़ाने का प्रस्ताव बनाया है।

Please share the Post to: