भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बंगलादेश को दूसरे अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच में एक सौ आठ रन से हराया
रेनबो न्यूज़* 19 /7 /23
ढाका में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बंगलादेश को दूसरे अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच में एक सौ आठ रन से हरा दिया है। दो सौ 29 रन के लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम 36वें ओवर में एक सौ 20 रन पर सिमट गई। जेमिमाह रॉड्रिग्स के 86 और हरमनप्रीत कौर के 52 रन के बदौलत भारत ने निर्धारित पचास ओवर में आठ विकेट पर दो सौ 28 रन बनाए थे। प्लेयर ऑफ द मैच रॉड्रिग्स ने सिर्फ तीन रन देकर चार विकेट भी लिए।तीन मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें एक-एक से बराबरी पर हैं। तीसरा मैच शनिवार को ढाका में ही खेला जाएगा।