उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में रिक्त चल रहे तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर जल्द नियुक्ति की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि वर्तमान में 7 राजकीय स्नातक और 11 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में प्राचार्यों के पद रिक्त चल रहे हैं। उन्होंने बताया राजकीय महाविद्यालयों में मिनिस्ट्रीय संवर्ग के 3 सौ 91 रिक्त पदों को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से और चतुर्थ श्रेणी के 1 सौ 50 पदों को आउस सोर्स के माध्यम से भरे जाएंगे। डाक्टर रावत ने कहा कि राजकीय महाविद्यालयों में विभिन्न संकायों के 455 सहायक प्राध्यापकोें की नियुक्ति का अधियाचन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को भेजा गया है।