Top Banner
स्कूलों में अवकाश को लेकर हुई ये सबसे बड़ी घोषणा…

स्कूलों में अवकाश को लेकर हुई ये सबसे बड़ी घोषणा…

रेनबो न्यूज़ * 29 जुलाई 2023

उत्तराखंड के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्र-छात्राओं को अब बरसात के मौसम में स्कूल आने जाने वाली मुश्किलों से राहत मिलने वाली है। शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने शुक्रवार को राज्य के स्कूलों में मानसून अवकाश लागू करने की घोषणा की है।

 दरअसल राज्य में बरसात और सड़कें बाधित होने के चलते मानसून सीजन में काफी दिक्कत है आती है पड़ोसी पर्वतीय प्रदेश हिमांचल में भी 22 जून से 29 जुलाई तक का मानसून ब्रेक लागू कर दिया है। इसी प्रकार उत्तराखंड में भी सरकार ऐसा करने जा रही है शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का कहना है कि प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को सुरक्षित माहौल देना सरकार की जिम्मेदारी है।

गर्मियों में अवकाश कुछ दिन कम कर मानसून की खबर में 10 से 15 दिन का अवकाश लागू करने पर विचार किया जा रहा है। अभिभावकों और शिक्षकों से राय लेकर प्रस्ताव को अंतिम रूप देकर कैबिनेट में लाया जाएगा

 

Please share the Post to: