रेनबो न्यूज़ * 30 जुलाई 2023
World University Games 2023: उत्तराखंड की उडनपरी कही जाने वाली मानसी नेगी का का वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चयन हुआ है। मानसी नेगी का चयन 20 किमी वाक रेस के लिए हुआ है। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स चैंपियनशिप की शुरुआत चीन के चेंगदू शहर में 28 जुलाई से हो गई है। यह चैंपियनशिप 8 • अगस्त तक चलेगी। इस चैंपियनशिप में 5 अगस्त को वॉक रेस प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसमें मानसी नेगी प्रतिभाग करेंगी।
इन दिनों मानसी बेंगलुरु में राष्ट्रीय कैम्प में पसीना बहा रही है। मानसी के कोच व प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने मानसी नेगी को बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स चैंपियनशिप में मानसी के चयन पर उत्तराखंड में खुशी की लहर है।
मूलरूप से चमोली जिले के मझोठी गांव की मानसी नेगी एक युवा एथलीट हैं। मानसी नेगी 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 किलोमीटर की वॉक रेस में नेशनल रिकॉर्ड बनाने के साथ ही स्वर्ण पदक को अपने नाम कर चुकी हैं। इसके साथ ही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 20 किलोमीटर वॉकिंग रेस प्रतियोगिता में भी मानसी नेगी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
Related posts:
- उत्तराखंड: गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर मानसी ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड, CM धामी ने दी बधाई…
- उत्तराखंड बीजेपी ने जिलों में मंडल अध्यक्षों की लिस्ट की जारी, देखिए विभिन जिलों की सूची
- किसान की पुत्री पायल ने रांची में जीती चांदी
- ग्राफ़िक एरा का नया कीर्तिमान, वर्ल्ड इंजीनियरिंग रैंकिंग में 301–400 के बीच स्थान पाकर बढ़ाया देश का मान
- उपलब्धि: टाइम्स की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2023- ग्राफिक एरा विश्व स्तर के विश्वविद्यालयों में शामिल
- वर्ल्ड रैंकिंग: दुनिया में परचम फहराने पर डॉ० कमल घनशाला का दून पहुंचने पर फूलों से जोरदार स्वागत