Top Banner
जोशीमठ के पीड़ितों को ग्राफिक एरा में निशुल्क शिक्षा का एक और मौका

जोशीमठ के पीड़ितों को ग्राफिक एरा में निशुल्क शिक्षा का एक और मौका

देहरादून, 1 अगस्त। ग्राफिक एरा ने जोशीमठ के आपदा पीड़ितों को निशुल्क शिक्षा के लिए अब आठ अगस्त तक आवेदन किया जा सकेगा। ग्राफिक एरा ने आवेदन पत्र आमंत्रित करने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है।
गौरतलब है कि ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने जोशीमठ की आपदा से पीड़ित परिवारों के 100 बच्चों को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। दोनों विश्वविद्यालयों में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर एप्लीकेशन समेत हर कोर्स में निशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है। अब तक प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की दो सूचियां तैयार की जा चुकी हैं। इनमें बीटेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग, एमबीए, बीबीए, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों में आपदा पीड़ित परिवारों के बच्चों का निशुल्क शिक्षा के लिए चयन किया गया है।
प्रभावित परिवारों की सुविधा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब आठ अगस्त तक आपदा पीड़ित होने के प्रमाण पत्र और अर्ह परीक्षा की मार्क्सशीट के साथ शिक्षा निशुल्क के लिए विश्वविद्यालय के आपदा राहत प्रभारी डॉ सुभाष गुप्ता को subhashgupta@gehu.ac.in पर आवेदन पत्र भेजे जा सकते हैं।

Please share the Post to: