मुख्यमंत्री धामी ने कोटद्वार और यमकेश्वर क्षेत्र में भारी बारिश से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का दिया आश्वासन
रेनबो न्यूज़ *10 अगस्त 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार और यमकेश्वर क्षेत्र में भारी बारिश से प्रभावितों लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार नजर बनाए हुए है और प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए काम कर रही है। वहीं, जिलाधिकारी डाक्टर आशीष चौहान ने अतिवृष्टि से प्रभावित कोटद्वार, लैंसडौन और यमकेश्वर क्षेत्र का मुआयना किया। जिलाधिकारी ने भूस्खलन से अवरूद्ध दुगड्डा-कोटद्वार मोटर मार्ग का निरीक्षण किया।