सातवीं की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिजन दुखी और हैरान

सातवीं की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिजन दुखी और हैरान

Rudrapur: सातवीं कक्षा की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, हैरान परिजन नहीं समझ पा रहे इस कदम की वजह। मृतक के पिता ने बताया कि 10 जून को शहर में मजदूरी करने के सिलसिले से शहर में  परिवार ले कर आया था। उसके चार बच्चे है। उसका कहना है की घर में कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ। उन्होंने बताया न ही कभी बच्ची को डांटा। इस घटना से वह दुखी और हैरान भी है। 

रेलवे स्टेशन के नजदीक बीती रात सातवी कक्षा की छात्रा वंदना (13) निवासी ट्रांजिट कैंप शिव नगर ने रानीखेत एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि ट्रेन ड्राइवर ने घटना को साफ देखा। 

प्राप्त सूचना के अनुसार किशोरी रात करीब आठ बजे घर से बिना बताए निकल गई थी। इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हुई। देर रात करीब दो बजे पुलिस के माध्यम से पता चला की उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला है।

कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के पिता तेजपाल का कहना है कि वह मूल रूप से जनपद जिला बरेली भोजीपुरा स्थान का रहना वाला है। उसने बताया कि वह 10 जून को शहर में मजदूरी करने के सिलसिले में परिवार को शहर ले कर आया था। उसके चार बच्चे है। उसका कहना है कि घर में कोई लड़ाई झगड़ा भी नहीं हुआ। उन्होंने न ही कभी बच्ची को डांटा। इस घटना से वह भी हैरान है। 

एसएचओ विक्रम राठौर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email