देहरादून। आज के समय में डिजिटल मीडिया और इंटरनेट की उपलब्धता का सही-गलत ही नहीं बल्कि अपराध में भी बहुत उपयोग हो रहा है। दिन भर की दिनचर्या में लोग सुबह से शाम तक काफी समय व्यतीत करते हैं और सूचनाएं साझा करते हैं। इन सूचनाओं में बहुत सी सूचनाएं समाज में द्वेष पैदा करती हैं।
सोशल मीडिया पर आपसी मतभेद पैदा करने हेतु बहुत सी गलत और भ्रामक सूचनाएं भी लोगों द्वारा शेयर की जाती हैं। जिससे सामाजिक माहौल ख़राब होने के साथ ही देंगे और बड़ी-बड़ी घटनाएं भी हो जाती हैं। अतः प्रदेश में सामाजिक सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं शेयर करने वालों के खिलाफ पुलिस बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के इरादे से जानकारी साझा करने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जिला देहरादून पुलिस ने पिछले सात महीनों में ऐसे 21 मामले दर्ज किए हैं। इन मामलों में जांच चल रही है और जल्द ही कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि जिले की सोशल मीडिया सेल लगातार निगरानी कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में पहले भी कई ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं। जिसके बाद कुछ लोगों ने इसका गलत फायदा उठाने की सोची, इससे सामाजिक माहौल बिगड़ा है। हाल ही में पटेल नगर थाना क्षेत्र में मारपीट के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक विशेष वर्ग के व्यक्ति के बारे में भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही थी। इस पर तुरंत पटेल नगर थाने में मामला दर्ज किया गया।
जनवरी से अब तक विभिन्न थानों में 21 मामले दर्ज किये गये हैं। इनमें से दो ऋषिकेश, दो नेहरू कॉलोनी, चार पटेलनगर, तीन प्रेमनगर, एक वसंत विहार, एक रायपुर, तीन विकासनगर और पांच सहसपुर थाना क्षेत्र से हैं। अब पुलिस को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों की पहचान कर एनएसए के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस जानकारी को साझा करने वालों की भी पहचान कर ली गई है। जल्द ही कुछ की गिरफ्तारी भी होगी।
Related posts:
- ट्विटर ने गलत जानकारी को चिह्नित करने के लिए नए ‘लेबल’ किए जारी
- सोशल मीडिया इन्टरवेंशन सेल का गठन, दुरपयोग करने वालों पर पुलिस की नजर
- ग्राफिक एरा में आर्ट ऑफ एकंरिंग पर कार्यशाला, व्हाट्सएप ने मीडिया पर सवाल खड़े कर दिए: एंकर अनुराग मुस्कान
- हाईटेक तरीके से होगी यातायात नियनों का उलंघन करने वालों पर कार्यवाही – डीजीपी अशोक कुमार
- सोशल मीडिया पर श्री बद्रीनाथ धाम में ग्लेशियर टूटने का भ्रामक विडियो प्रसारित करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध थाना गोपेश्वर में किया गया अभियोग पंजीकृत
- मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, वसूला लाखों रुपये का जुर्माना