Top Banner
Social Media: भ्रामक सूचनाएं शेयर करने वालों पर पुलिस की नजर, 21 मुकदमे दर्ज, एनएसए में होगी कार्रवाई

Social Media: भ्रामक सूचनाएं शेयर करने वालों पर पुलिस की नजर, 21 मुकदमे दर्ज, एनएसए में होगी कार्रवाई

देहरादून। आज के समय में डिजिटल मीडिया और इंटरनेट की उपलब्धता का सही-गलत ही नहीं बल्कि अपराध में भी बहुत उपयोग हो रहा है। दिन भर की दिनचर्या में लोग सुबह से शाम तक काफी समय व्यतीत करते हैं और सूचनाएं साझा करते हैं। इन सूचनाओं में बहुत सी सूचनाएं समाज में द्वेष पैदा करती हैं। 

सोशल मीडिया पर आपसी मतभेद पैदा करने हेतु बहुत सी गलत और भ्रामक सूचनाएं भी लोगों द्वारा शेयर की जाती हैं। जिससे सामाजिक माहौल ख़राब होने के साथ ही देंगे और बड़ी-बड़ी घटनाएं भी हो जाती हैं।  अतः प्रदेश में सामाजिक सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं शेयर करने वालों के खिलाफ पुलिस बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के इरादे से जानकारी साझा करने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

जिला देहरादून पुलिस ने पिछले सात महीनों में ऐसे 21 मामले दर्ज किए हैं। इन मामलों में जांच चल रही है और जल्द ही कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि जिले की सोशल मीडिया सेल लगातार निगरानी कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में पहले भी कई ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं। जिसके बाद कुछ लोगों ने इसका गलत फायदा उठाने की सोची, इससे सामाजिक माहौल बिगड़ा है। हाल ही में पटेल नगर थाना क्षेत्र में मारपीट के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक विशेष वर्ग के व्यक्ति के बारे में भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही थी। इस पर तुरंत पटेल नगर थाने में मामला दर्ज किया गया। 

जनवरी से अब तक विभिन्न थानों में 21 मामले दर्ज किये गये हैं। इनमें से दो ऋषिकेश, दो नेहरू कॉलोनी, चार पटेलनगर, तीन प्रेमनगर, एक वसंत विहार, एक रायपुर, तीन विकासनगर और पांच सहसपुर थाना क्षेत्र से हैं। अब पुलिस को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों की पहचान कर एनएसए के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस जानकारी को साझा करने वालों की भी पहचान कर ली गई है। जल्द ही कुछ की गिरफ्तारी भी होगी।

Please share the Post to: