रेनबो न्यूज़ * 11 अगस्त 2023
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने एक न्यूज चैनल द्वारा प्रसारित की गई सैन्यधाम में भूमि पर अत्यधिक कटान संबंधित खबर का संज्ञान लेते हुए आज देहरादून के गुनियाल गांव में निर्माण हो रहे सैन्यधाम का निरीक्षण किया।
मंत्री ने मौका पर जाकर मुआयना कर स्थिति का जायज़ा लेने के बाद कहा कि बरसात के मौसम में यह सब सामान्य है। मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सैन्यधाम जन भावनाओं से जुड़ा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना को प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सैन्य धाम का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि सैनिक कल्याण मंत्री होने के नाते मुझे यह सैन्यधाम निर्माण करवाने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सैन्य धाम के निर्माण कार्य की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है।
उन्होंने कहा वह खुद लगातार निर्माण कार्य स्थल निरीक्षण तथा अधिकारियों के साथ बैठक लगातार नजर बनाए हुए है। मंत्री ने कहा हर हाल में सैन्यधाम का निर्माण कार्य दिसंबर माह तक पूर्ण कर उत्तराखण्ड की वीर माताओं और यहां की जनता को समर्पित किया जायेगा। मंत्री ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माण कार्य तेजी से कार्य करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Related posts:
- शौर्य दिवस: मुख्यमंत्री ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, कई सैनिक कल्याण योजनाओं को मंजूरी
- पीएम मोदी करेंगे सैन्य धाम का उद्घाटन, मंत्री गणेश जोशी ने इस महीने तक निर्माण पूरा करने के दिए सख्त निर्देश
- प्रदेश के कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किसानों को दिलाया भरोसा फसलों के नुकसान का दिया जाएगा मुआवजा
- पूर्व सैनिक अधिकारियों के संगठन ने राज्यपाल से मुलाकात कर सुझाव दिए
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात
- उपनल कर्मचारी की मौत पर आश्रितों को मिलेगी एक लाख रुपये की धनराशि: गणेश जोशी