अब रोजगार प्रयाग पोर्टल पर मिलेगी सरकारी नौकरी

अब रोजगार प्रयाग पोर्टल पर मिलेगी सरकारी नौकरी

 उत्तराखंड के सभी सरकारी विभागों, सार्वजनिक उद्यमों, निगमों, स्थानीय निकायों और स्वायत्त संस्थानों में आउटसोर्स नियुक्तियां रोजगार प्रयाग पोर्टल से की जाएंगी। कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के सहयोग से पोर्टल लॉन्च किया है। अभी तक सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग कर्मियों की नियुक्ति सब डिवीजन और पीआरडी के माध्यम से की जाती है. इसके अंतर्गत केवल निश्चित वर्ग के अभ्यर्थियों का ही पंजीकरण किया जाता है। अब आउटसोर्सिंग के माध्यम से नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयाग पोर्टल बनाया गया है। पोर्टल में पंजीकृत योग्य उम्मीदवारों को सरकारी और निजी क्षेत्र में रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए एक ईमेल प्राप्त होगा। चयन प्रक्रिया में सेवायोजन विभाग सूत्रधार की भूमिका निभाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email