राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित

देवप्रयाग, 8 अगस्त। राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। यह आयोजन आईक्यूएसी के तत्वाधान में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० प्रीति कुमारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या प्रो० प्रीति कुमारी ने किया और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को आत्म-अनुशासित रहते हुए अपने जीवन के उद्देश्यों को सरल, सुंदर और सत्य बनाने की प्रेरणा दी। 

नई शिक्षा नीति पर डॉ० दिनेश नेगी ने छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात ABC एवं डिजीलॉकर की आवश्यकता के बारे में डॉ० एम एन नौडियाल ने जानकारी साझा की। 

सभी विषयों के प्राध्यापकों का परिचय करवाया गया। महाविद्यालय में अनुशासन के अनुपालन हेतु प्रोक्टर डॉ० एम एन नौडियाल ने जानकारी दी। परीक्षा सम्बन्धित जानकारी डॉ० दिनेश कुमार ने साझा की। 

इसके उपरान्त महाविद्यालय में गठित विभिन्न समितियां जैसे – राष्ट्रीय सेवा योजना, एंटी ड्रग सेल, नमामि गंगे समिति, कैरियर काउंसलिंग, पर्यावरण प्रकोष्ठ, रेड क्रॉस, स्टूडेंट ग्रीवांस निवारण आदि के उद्देश्य एवं गतिविधियों से अवगत कराया तथा पढ़ाई के साथ-साथ इन समितियों के कार्यक्रमों में उत्साह से भागीदारी पर जोर दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email