भूस्खलन के कारण ऋषिकेश, बद्रीनाथ और गंगोत्री मार्ग फिर बंद

भूस्खलन के कारण ऋषिकेश, बद्रीनाथ और गंगोत्री मार्ग फिर बंद

 

ऋषिकेश: भूस्खलन के कारण ऋषिकेश से बद्रीनाथ और गंगोत्री राजमार्ग एक बार फिर बंद हो गए हैं। दोनों रूटों पर बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं. गुरुवार रात करीब आठ बजे ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर व्यासी के पास अटाली गंगा, शिवपुरी और नीर गड्डू के पास तीन स्थानों पर भारी मलबा आ गया, जिससे हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। उधर, ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर औणी बैंड के पास भारी मलबा आ गया है.

नरेंद्रनगर से आगे दो स्थानों पर मलबा आने से हाईवे अवरुद्ध हो गया है। जिसके बाद पुलिस ने ऋषिकेश से चंबा और श्रीनगर की ओर जाने वाले वाहनों को भद्रकाली और तपोवन में रोक दिया है। हालांकि, दूसरी तरफ से आ रहे वाहन अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं. कई वाहन ऐसे हैं जिनकी सड़क दोनों तरफ भूस्खलन के कारण बंद है.

यहां पहाड़ी की ओर से लगातार चट्टानें और पत्थर सड़क पर गिर रहे हैं, जिससे यहां मौजूद यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है. थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि दोनों मार्गों पर जाने वाले वाहनों को वापस ऋषिकेश भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग संभवत: सुबह तक खुल जाएगा। वहीं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारु होने में अभी समय लग सकता है। व्यासी के पास जाम में फंसे ऋषिकेश निवासी जनार्दन कारवां ने बताया कि व्यासी के पास 200 से ज्यादा गाड़ियां फंसी हुई हैं, जिनमें करीब 1000 यात्री सवार हैं. पहाड़ी की ओर से लगातार पत्थर और चट्टानें आ रही हैं, जिससे यहां मौजूद वाहन और यात्री सुरक्षित नहीं हैं. आसपास के क्षेत्र में कहीं भी ठहरने के लिए होटल आदि उपलब्ध नहीं हैं।

 

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email