Top Banner
एसडीआरएफ ने नहर में डूबे व्यक्ति का शव किया बरामद

एसडीआरएफ ने नहर में डूबे व्यक्ति का शव किया बरामद

नहर में डूबे डाकपत्थर निवासी एक व्यक्ति का शव एसडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिया है। एसडीआरएफ प्रवक्ता ने बताया कि शानिवार को उन्हें जानकारी दी गई कि एक व्यक्ति डाकपत्थर क्षेत्रान्तर्गत शक्ति नहर में डूब गया है, जिसकी खोज के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। इस पर अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर के सहयोगी रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और संभावित स्थानों पर गहन खोज के बाद शव को शक्ति नहर से निकालकर पुलिस को सौंप दिया। मृतक की पहचान सिंघनीवाला निवासी 30 वर्षीय आमिर खान पुत्र आयूब के रूप हुई है।

Please share the Post to: