रेनबो न्यूज़ * 5 अगस्त 2023
रुड़की गैस गोदाम में आज जोर का धमाका हुआ। गैस गोदाम में तेज धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस उसे एक निजी अस्पताल ले गयी, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। धमाके की वजह प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट बताई गई है। पुलिस अभी पूरे मामले की जांच में जुटी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में पनियाला रोड पर छवि गैस का एक गोदाम है, जिसके बाहरी ओर एक चौकीदार का कक्ष है। बताया गया है दोपहर चौकीदार मेहरबान का करीब 13 वर्षीय पुत्र सदब कक्ष में गया, तभी एक तेज धमाका हुआ। वह बच्चा चिल्लाता हुआ बाहर की ओर आया तो उसके दोनों हाथ और पैर गंभीर रूप से झुलसे हुए थे। तभी गोदाम की दीवारें भी गिर गईं। हालांकि कक्ष में उस समय गैस का सिलेंडर भी रखा था, लेकिन वह सुरक्षित था। हादसे के बाद लोग मौके की ओर दौड़े और घायल बच्चे को एजेंसी पर मौजूद लोग उपचार के लिए मालवीय चौक स्थित अस्पताल ले गये। मामले की जानकारी पाकर Police भी मौके पर पहुंची। इसके साथ ही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने भी वहां पर जाकर मामले की जानकारी ली। बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया है।
Related posts:
- यहां हुआ दर्दनाक हादसा, पटाखे के गोदाम में लगी आग, 4 लोगों की मौत
- भारी बरसात के चलते हजारों प्लास्टिक के ड्रम नाले और नदी में बहे
- मसूरी में हुआ दर्दनाक हादसा,गुब्बारा गैस सिलेंडर में धमाका,धमाके में कई फीट दूर जा गिरा युवक का पैर
- IIT रुड़की को जल शक्ति मंत्रालय से 108.99 करोड़ रुपये का अनुदान मिला
- नकली नोट छापने वाले छात्र चढ़े पुलिस के हत्थे, नशे की लत के चलते यूट्यूब से सीखा तरीका
- मोदी वैश्विक तेल और गैस क्षेत्र के सीईओ, विशेषज्ञों से बातचीत करेंगे