Top Banner
संपत्ति का गलत स्वमूल्यांकन जमा करने वाले भवन स्वामियों पर नगर निगम हुआ सख्त

संपत्ति का गलत स्वमूल्यांकन जमा करने वाले भवन स्वामियों पर नगर निगम हुआ सख्त

रेनबो न्यूज़ * 1/8/2023

नगर आयुक्त श्री मनुज गोयल के निर्देश पर नगर निगम ने भवन स्वामियों द्वारा जमा किये गये अपनी सम्पत्तियों के स्वमूल्यांकन फॉर्मों का सत्यपान करना प्रारम्भ कर दिया गया है।
कर अधीक्षक टैक्स श्री धर्मेश पेन्यूली ने बताया कि सम्पत्तियों के स्वमूल्यांकन के सत्यपान का कार्य राजपुर रोड से प्रारम्भ किया गया है। सत्यापन सभी सम्पत्तियों का किया जा रहा है। सत्यापन के दौरान भवन स्वामी द्वारा दर्ज पैमाइश एवं वास्तविक पैमाइश का मिलान किया जा रहा है। अभी तक 9 सम्पतियों में भारी भरकम विविधता पाई गई है। उनके द्वारा अपनी सम्पत्ति का गलत ब्यौरा नगर निगम में प्रस्तुत किया गया था।
इन सभी लोगों से नगर निगम अब जुर्माना वसुलने की तैयारी कर रहा है जुर्माने के रूप में चार गुना भवन कर की वसूली की जाएगी
इन सभी 9 भवन स्वामियों जिनमें गोयल टावर, होटल एप्पल ग्रीन, ब्रदर टावर, ब्लेक पल, मेपल टावर, अस्नान रेस्टोंरेंट, बरतारी टावर, नार्थ पाॅल को 2 सप्ताह का नोटिस भेजा जा रहा है एवं इस कार्यवाही से नगर निगम को रू0 1,85,98,140 के राजस्व की प्राप्ति होगी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
नगर आयुक्त श्री मनुज गोयल पिछले वर्ष से ही नगर निगम के कर अनुभाग की आय बढाने को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते रहे है। जिसके अनुपालन में कर अनुभाग द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में भी बडे बकायादारों को नोटिस भेजकर कर की वसूली की गई थी। जिसके परिणामस्वरूप वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 52 करोड़ भवन कर वसूली की गयी जो वित्तीय वर्ष 2021-2022 के सापेक्ष 16 करोड़ अधिक थी। चालू वित्तीय वर्ष में भी अभी तक 25 करोड़ की भवन कर की वसूली की जा चुकी है।

Please share the Post to: