

Community Voice
रेनबो न्यूज़ * 9 अगस्त 2023
राजधानी देहरादून के क्लेमेंटाउन इलाके में सचिवालय में तैनात समीक्षा अधिकारी वीरेंद्र शाही ने सुसाइड कर लिया है। सुसाइड की अभी तक वजह साफ साफ़ नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार समीक्षा अधिकारी ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया है।
Rainbow News, Editor- Geeta Rawat, Email: rainbownewsuk@gmail.com, Mobile: +91 8126 984153