Top Banner
प्रदेश में CMO को मिलेगा इन पदों की नियुक्ति का अधिकार

प्रदेश में CMO को मिलेगा इन पदों की नियुक्ति का अधिकार

रेनबो न्यूज़ * 8 अगस्त 2023

उत्तराखंड में सरकारी अस्पतालों में अब वार्ड बॉय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की किल्लत नहीं होगी क्योंकि सरकार जल्द निचले स्तर के कर्मचारियों को भर्ती करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अधिकार देने जा रही है। दरअसल राज्य में करीब ढाई हजार वार्ड बॉय के पद खाली चल रहे हैं साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व मिनिस्ट्रियल कर्मचारी की भी आवश्यकता रहती है। लिहाजा ऐसे में अब इन पदों को सीएमओ स्तर पर भरने का निर्णय लिया गया है । स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि सीएमओ को इन भर्तियों का अधिकार दिया जा रहा है जिससे वह अपने स्तर पर जरूरत के अनुसार अस्पतालों में आउट सोर्स के जरिए नियुक्ति कर सकेंगे।

Please share the Post to: