Top Banner
मुख्यमंत्री कार्यालय से आयी उत्तरकाशी की पिरूल और रिंगाल की राखियों की डिमांड

मुख्यमंत्री कार्यालय से आयी उत्तरकाशी की पिरूल और रिंगाल की राखियों की डिमांड

उत्तरकाशी जिले के पुरोला विकासखण्ड में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से बनाई जा रही पिरूल और रिंगाल की हस्त निर्मित राखियों की मांग बढ़ने लगी है। स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की मांग मुख्यमंत्री कार्यालय से की गई है, जिन्हें खास मौकों पर राज्य अतिथियों को भेंट किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय से लगभग 350 राखियों की मांग की गई है। गौरतलब है कि पुरोला विकासखंड की पोरा, खलाड़ी, कोटी और देवरा की महिलाएं चीड़ के पिरूल से खास तरह की सुंदर राखी तैयार कर रही हैं।

Please share the Post to: