मुख्यमंत्री कार्यालय से आयी उत्तरकाशी की पिरूल और रिंगाल की राखियों की डिमांड

मुख्यमंत्री कार्यालय से आयी उत्तरकाशी की पिरूल और रिंगाल की राखियों की डिमांड

उत्तरकाशी जिले के पुरोला विकासखण्ड में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से बनाई जा रही पिरूल और रिंगाल की हस्त निर्मित राखियों की मांग बढ़ने लगी है। स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की मांग मुख्यमंत्री कार्यालय से की गई है, जिन्हें खास मौकों पर राज्य अतिथियों को भेंट किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय से लगभग 350 राखियों की मांग की गई है। गौरतलब है कि पुरोला विकासखंड की पोरा, खलाड़ी, कोटी और देवरा की महिलाएं चीड़ के पिरूल से खास तरह की सुंदर राखी तैयार कर रही हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email