राजकीय महाविद्यालय पोखरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय नियमित शिविर का आयोजन किया गया l शिविर का शुभारंभ कालेज प्राचार्या डॉ. शशि बाला वर्मा द्वारा किया गया l एक दिवसीय शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सरिता देवी ने किया कार्यक्रम के प्रथम सत्र में कॉलेज प्राचार्या डॉ.वर्मा ने रा.से.यो. के महत्व उद्धेश्य व कार्यो से स्वयंसेवकों को अवगत कराया l कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सरिता देवी ने स्वच्छता व रक्तदान के प्रति स्वयंसेवियो को प्रेरित किया स्वयंसेवियो ने भी भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए l स्वयंसेवियो द्वारा कॉलेज परिसर में सघन सफाई अभियान चलाया गया l
शिविर के द्वितीय सत्र में रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के
उद्देश्य से कॉलेज से लेकर पोखरी बाजार तक रैली निकाली गई जिसमें स्वयंसेवियो ने नारों के माध्यम से लोगों से रक्तदान करने की अपील की साथ ही बाजार में लोगों से वार्ता करके उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित किया l इस अवसर पर कु.अमिता, श्रीमती रेखा नेगी, श्री अंकित कुमार, श्री नरेंद्र, श्रीमती सुनीता, श्री दीवान सिंह, श्री नरेश, श्री राजेन्द्र व रा.से. यो.के स्वयंसेवी उपस्थित रहें l