Top Banner
NEET की तैयारी कर रही छात्रा पर फेंका तेजाब, एकतरफा प्यार करने वाले पर आरोप

NEET की तैयारी कर रही छात्रा पर फेंका तेजाब, एकतरफा प्यार करने वाले पर आरोप

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में इज्जत नगर थाना क्षेत्र के सौ फूटा रोड स्थित बन्नूबाल कालोनी से एक छात्रा पर एसिड फेंकने का आपराधिक मामला सामने आया हैं। घटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा और उसके भाई पर एसिड अटैक की वारदात मामले के में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। बताया गया है कि एकतरफा प्यार के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से तेजाब की खाली बोतल और पेपर स्प्रे बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को एसिड अटैक के मामले में जेल भेज दिया। 

बरेली के 19 साल के युवांश नीट की तैयारी कर रही छात्रा से एकतरफा प्यार कर रहा था।  वहीं नीट की तैयारी कर रही छात्रा कोचिंग आती जाती है। छात्रा द्वारा किसी से बात करना आरोपी को अच्छा नहीं लगता था। जिससे आरोपी ने बदला लेने की ठान ली। सोमवार को  इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रह रही छात्रा और उसका भाई रात में सो रहे थे। सुबह तड़के आरोपी आया और उसने तेजाब फेंक दिया। बताया जा रहा है कि उसने ऑनलाइन आर्डर कर तेजाब मंगाया था। 

एसिड हमले में छात्रा और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है। दोनों के चेहरे पर तेजाब गिरने से मुंह जल गया है, जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से अरोपी युवांश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Please share the Post to: