बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में इज्जत नगर थाना क्षेत्र के सौ फूटा रोड स्थित बन्नूबाल कालोनी से एक छात्रा पर एसिड फेंकने का आपराधिक मामला सामने आया हैं। घटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा और उसके भाई पर एसिड अटैक की वारदात मामले के में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। बताया गया है कि एकतरफा प्यार के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से तेजाब की खाली बोतल और पेपर स्प्रे बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को एसिड अटैक के मामले में जेल भेज दिया।
बरेली के 19 साल के युवांश नीट की तैयारी कर रही छात्रा से एकतरफा प्यार कर रहा था। वहीं नीट की तैयारी कर रही छात्रा कोचिंग आती जाती है। छात्रा द्वारा किसी से बात करना आरोपी को अच्छा नहीं लगता था। जिससे आरोपी ने बदला लेने की ठान ली। सोमवार को इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रह रही छात्रा और उसका भाई रात में सो रहे थे। सुबह तड़के आरोपी आया और उसने तेजाब फेंक दिया। बताया जा रहा है कि उसने ऑनलाइन आर्डर कर तेजाब मंगाया था।
एसिड हमले में छात्रा और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है। दोनों के चेहरे पर तेजाब गिरने से मुंह जल गया है, जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से अरोपी युवांश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Related posts:
- शादी के लिए घर रिश्ता लेकर गई, फिर भी नहीं माना; लड़की ने लड़के पर फेंक दिया तेज़ाब
- पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के डॉक्टर पर एक और छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया
- अफ़सोस: नीट परीक्षार्थी छात्रा की ब्रा उतरवाई, अन्य 100 लड़कियों ने भी की शिकायत
- देहरादून: ट्यूशन से घर आ रही नौवीं की छात्रा पर मनचलों ने ताना तमंचा, छात्रा ने इस तरह बचाई जान, हर कोई कर रहा तारीफ
- UP: चार शहरों में नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क, हजारों को मिलेगा रोजगार, घर से नौकरी की तैयारी
- आगामी कांवड़ यात्रा की सुविधा और सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग की अन्तर्राज्यीय व अन्तर इकाई बैठक