अल्मोड़ा:  अवैध खनन सामग्री से भरे पांच वाहन पकड़े

अल्मोड़ा:  अवैध खनन सामग्री से भरे पांच वाहन पकड़े

सीमांत जिले पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील में खनन विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान विभाग के अधिकारियों ने अवैध खनन सामग्री से भरे हिलवेज कंपनी के पांच वाहनों का पकड़ा। कोई दस्तावेज ना होने के कारण वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई है। सोमवार को खनन अधिकारी राहुल नेगी के नेतृत्व में विभाग की टीम ने धारचूला तहसील में सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने मार्ग पर अवैध खनन सामग्री लेकर जा रहे पांच डंपरों को रोका। जांच के दौरान पांचों वाहन चालक ले जाई जा रही सामग्री के कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए। जिस पर पांचों वाहनों को सीज कर कब्जे में ले लिया गया।

खनन अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद विभाग ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। नेगी ने बताया कि पकड़े गए वाहन हिलवेज कंपनी के हैं। पांचों के खिलाफ संबंधित अधिनियम के अनुसार कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि वाहनों के पकड़े जाने के बाद कंपनी के स्टोन क्रशर व प्लांट का भी औचक निरीक्षण किया गया है। खनन अधिकारी ने कहा है कि क्षेत्र में विभाग का सघन चेकिंग अभियान जारी है। अगर कोई भी व्यक्ति अवैध खनन के मामले में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email