Top Banner
शराब पीकर महिंद्रा थार की सवारी पड़ी भारी, नशे में धुत चालक सहित 04 युवकों का कटा चालान

शराब पीकर महिंद्रा थार की सवारी पड़ी भारी, नशे में धुत चालक सहित 04 युवकों का कटा चालान

  • नशे में धुत चालक सहित 04 युवकों को पढ़ाया मर्यादा का पाठ
  • महिंद्रा थार सीज
  • हरिद्वार: कल वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस चौकी सप्तऋषि बैरियर पर नियुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मुकेश यादव पुत्र अयोध्या प्रसाद यादव उम्र 26 वर्ष निवासी चिपियाना खुर्द तिगरी थाना बिसरत गौतम बुद्ध नगर नोएडा को शराब के नशे में वाहन महिंद्रा थार चलाते हुए पकड़ा गया।

आपरेशन मर्यादा के तहत वाहन चालक का धारा 185 एम0 वी0 एक्ट में चालान कर वाहन को सीज किया गया व अभियुक्त के अन्य 03 साथियों नितिन चौधरी पुत्र हरेंद्र सिंह चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी उपरोक्त, अनूप यादव पुत्र रामकरण यादव उम्र 27 वर्ष व रंजीत शर्मा पुत्र वेद प्रकाश शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी उपरोक्त का चालान 81 पुलिस एक्ट में किया गया है।

Please share the Post to: