नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप को शुरू होने में गिनती के ही दिन बचे हैं। 5 अक्टूबर से आगाज हो रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना उपविजेता न्यूजीलैंड से होगा।
आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान कमेंट्री करने वाले पैनल की घोषणा कर दी है। इस पैनल में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को शामिल किया है।
पूर्व क्रिकेटरों से सजी है कमेंट्री पैनल
इससे अवाला पैनल में शेन वॉटसन, लिसा स्टालेकर, रमिज राजा, रवि शास्त्री, आरोन फिंच, सुनील गावस्कर और मैथ्यू हेडन भी शामिल होंगे। वहीं, इयान स्मिथ, नासिर हुसैन और इयान बिशप की तिकड़ी भी आईसीसी कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे।
ये भी बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू
कमेंट्री टीम में वकार यूनिस, शॉन पोलाक, अंजुम चोपड़ा और माइकल एथरटन भी कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे। साइमन डूल, म्पुमेलेलो मबांगवा, संजय मांजरेकर, केटी मार्टिन, दिनेश कार्तिक, डर्क नैनेस, सैमुअल बद्री, अतहर अली खान और रसेल अर्नोड भी शामिल हैं।
इनकी मदद से होगा प्रसारण
वहीं, हर्षा भोगले, कास नायडू, मार्क निकोलस, नताली जर्मनोस, मार्क हॉवर्ड और इयान वार्ड जैसे दुनिया के कुछ प्रमुख क्रिकेट प्रचारक भी कमेंट्री में शामिल हैं। आईसीसी टीवी को प्रोडक्शन सर्विसेज पार्टनर डिज्नी स्टार और इक्विपमेंट सर्विसेज पार्टनर एनईपी ब्रॉडकास्ट सॉल्यूशंस द्वारा समर्थित किया जाएगा।
Related posts:
- क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के लिये दावा करेगा आईसीसी
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में धीमी ओवर गति के लिए भारत पर जुर्माना
- ग्राफ़िक एरा का नया कीर्तिमान, वर्ल्ड इंजीनियरिंग रैंकिंग में 301–400 के बीच स्थान पाकर बढ़ाया देश का मान
- बीसीसीआई अध्यक्ष चुने गए बिन्नी, गांगुली की जगह ली
- आईपीएल प्रारूप में बदलाव : दो ग्रुप में बांटी गयी 10 टीम, प्रत्येक टीम खेलेगी 14 मैच
- आखिरकार लियोनेल मेस्सी का विश्व कप जीतने का अधूरा सपना हुआ पूरा