Top Banner
नगर निगम ने फुटपाथ पर ठेली/ दूकान लगाने वालों के खिलाफ चलाया अभियान

नगर निगम ने फुटपाथ पर ठेली/ दूकान लगाने वालों के खिलाफ चलाया अभियान

फुटपाथ पर सामान रखकर अथवा ठेली लगाकर दुकान चलाने से आम नागरिकों को होने वाली समस्याओ की शिकायत नगर निगम को प्राप्त हो रही थी। जिस पर नगर आयुक्त मनुज गोयल के निर्देश के बाद उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में आज टीम ने पंडित वाडी तथा सहसधारा रोड पर कार्यवाही करते हुए सामान जब्त किया तथा 40 चालान करते हुए 27600 का जुर्माना वसूला।

टीम में श्री दीपेन्द्र बमोला कर निरिक्षक, राकेश कुमार कर निरिक्षक व नगर निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Please share the Post to: